रविवार, 9 फ़रवरी 2014

कुछ चॉकलेटी हो जाए


                     

हैप्पी चॉकलेट डे..वेलेंटाइन वीक का तीसरा और रिश्तों में मिठास घोलने का डे यानी चॉकलेट डे। एक स्वीट डिश के रूप में तो चॉकलेट मशहूर है ही लेकिन जब बात आती है इजहार-ए-मोहब्बत की तो चॉकलेट की महत्ता और बढ़ जाती है। प्यार के इजहार के साथ-साथ कई अनेक मर्जो की दवा है चॉकलेट। प्यार का इजहार करना हो तो फूलों के साथ चॉकलेट, रूठी गर्लफ्रेंड को मनाना हो तो चॉकलेट, रोते बच्चे को हंसाना हो तो चॉकलेट, अपनों के बीच खुशियां बांटना हो तो चॉकलेट, खाने के बाद कुछ मीठा खाना हो तो चॉकलेट..देखा कितने काम की चीज है यह चॉकलेट।
तभी तो एक पूरा दिन ही चॉकलेट के नाम कर दिया गया।
हर साल 9 फरवरी को हम चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं, जो वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन है। इस दिन खास तौर पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को चॉकलेट भेंट कर अपने दिल की बात कहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें