शनिवार, 15 मार्च 2014

कैसे बचें मधुमक्खी के डंक से




कैसे बचें मधुमक्खी के डंक से मधुमक्खी पालन अच्छा कारोबार है लेकिन इसमें कई सावधानियां भी जरूरी हैं। इस समय ज्यादातर इलाकों में किसी फसल पर फूल न होने के कारण बी कीपर उन्हें चीनी खिलाकर जिंदा रखे हुए हैं। गर्मी से परेशान और खाने की तलाश में जुटी मक्खी बहुत हमले करती हैं। ऐसे में यदि मक्खी काटे तो सबसे पहले उसका डंक निकालना चाहिए। यदि मक्खी के काटते ही नाखूनों की मदद से डंक निकल गया तो डंक में छिपी जहर की थैली नहीं फट पाएगी और इससे उत्पन्न होने वाले दर्द से बचा जा सकेगा। डंक वाले स्थान पर चूना, साबुन एवं स्प्रिट, वैसलीन आदि लगानी चाहिए। मुंह और नाक के पास मक्खी के काटने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। ऐसे में आमतौर पर चिकित्सक मिथाइल प्रिडिंसोलोन सोडियम सक्सीनेट जैसी कुछ दवाएं देते हैं। ऐसे में तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper




कृषि टिप्स कृषि सुरक्षा लगाएं खास
तरह की खस खस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है। इसकी खेती के लिए खराब मिट्टी भी काम कर जाती है। इसके तेल की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। इसके लिए ज्यादा तेल देने वाली किस्म की नर्सरी डालनी चाहिए।
नर्सरी तैयार करने के लिए सिमवृद्धि जेसी किस्म का चयन करें। सीमैप लखनऊ से इसके पौधे भी बेहद सस्ती दर पर दिए जाते हैं।
खेत की ठीक से जुताई करने के बाद प्रति एकड़ की दर से पांच कुंतल जिप्सम मिला देनी चाहिए। खेत में पौधे लगाने के दो दिन बाद पौधों की सिंचाई कर देनी चाहिए। बरसात के मौसम को छोड़कर हर 15-20 दिन में सिंचाई करते रहना चाहिए। रोपाई के समय डीएपी, यूरिया व पोटाश आवश्यक रूप से जुताई के दौरान ही मिला दें। इसकी खेती ज्यादा पानी वाले इलाकों में भी की जा सकती है। जल भराव वाले इलाकों में इसकी खेती करने पर खस की जड़ों से तेल की मात्रा ज्यादा मिलती है। अच्छा तेल पाने के लिए इसकी जड़ों की खुदाई तेजी से करने वाली मशीन से करानी चाहिए। खस के तेल की बाजार में अच्छी मांग तो है लेकिन किसानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्रोसेसिंग यूनिट खेत से कितनी दूरी पर है।

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें