मंगलवार, 28 अक्तूबर 2014

बिजनेस जादू की झप्पी का





अगर आपको जादू की झप्पी देने के लिए कोई अपना आपके पास नहीं है तो भी फिक्र की बात नहीं। हो सकता है, कई बार आप खुद को अकेला और परेशान महसूस करते हों और आपको एक दोस्ताना हग देने के लिए कोई न हो तो बस आपको अपनी जेब थोड़ी सी ढीली करनी पड़ेगी और आपको जादू की झप्पी मिल जाएगी। अमेरिका निवासी समांता हेस ने ऐसे ही झप्पी के जरूरतमंदों के लिए कडल अप टू मी डॉट कॉम वेबसाइट पर हग सर्विस शुरू की है।
पोर्टलैंड निवासी हेस का कहना है कि उन्हें यह आइडिया पिछले साल एक न्यूजपेपर की रिपोर्ट से मिला। इसमें बताया गया था कि, एक आदमी बाजार में लोगों को फ्री हग्स ऑफर कर रहा था। कुछ ही देर बाद एक और आदमी वहां आया और उसके हाथ में पकड़े साइन बोर्ड पर लिखा था- डीलक्स हग्स की कीमत- दो डॉलर। देखते ही देखते उससे हग खरीदने वालों की भीड़ लग गई और उसके मुकाबले फ्री में हग देने वाले शख्स के पास काफी कम लोग जा रहे थे।
इसके बाद हेस ने हग्स का बिजनेस शुरू किया और इसके लिए ऑनलाइन ऐड देना शुरू किया। उन्होंने पोर्टलैंड में पोस्टर-बैनर लगाना और बिजनेस कार्ड बांटना भी शुरू कर दिया। लोकल मीडिया ने भी उनकी वेबसाइट पर कई खबरें बनाईं। अब उनका बिजनेस इतना फैल चुका है कि दो हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग हो जाती है।
जादू की झप्पी का बिजनेस करने वाली हेस अकेली नहीं हैं। करीब दो साल पहले 29 साल की जैकी सैमुअल ने अपने कॉलेज और बेटे का खर्च चलाने के लिए न्यूयॉर्क में स्नगरी (आरामदायक स्पेस) नाम से बिजनेस शुरू किया था। वह एक दिन में 260 डॉलर (करीब 16 हजार रुपये) कमा लेती थीं और इसके लिए वह हफ्ते भर में पेंशनर्स, युद्ध के सैनिकों जैसे करीब 30 लोगों को हग करती थीं। उनका बिजनेस भी काफी चला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें