बुधवार, 29 अप्रैल 2015

General Knowledge Quiz In Hindi

सामान्य ज्ञान क्विज

1) ________ के मुख्य मंत्री, टी.आर जीलिंग जिन्होंने हाल ही में 60 सदस्यी विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीता|
a) अरुणाचल प्रदेश
b) मणिपुर
c) नगालैंड
d) त्रिपुरा
e) मिज़ोरम

2) पैट्रिक मोदिआनो को किस लिए 2014 का नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) भौतिकी
b) चिकित्सा
c) आर्थिक विज्ञान
d) साहित्य
e) कैमिस्ट्री


3) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 23-25 अप्रैल, 2015 को ________ पर सेवा पर वैश्विक प्रदर्शनी (GES) को आयोजित करने की योजना बनाई है।
a) नई दिल्ली
b) नोएडा
c) हैदराबाद
d) गुड़गांव
e) बेंगलुरू

4) हाल ही में अमेरिका में आये सर्दियों के तूफान का नाम क्या है?
a) जूनो
b) ऐलेना
c) बेकर
d) कैटरीना
e) केमिली

5) 1978 में स्थापित किस वित्तीय संस्था ने एक निश्चित सीमा तक बचतचालूऔर आवर्ती जमा को सुनिश्चित किया |
a) जीआईसी
b) डीआईसीजीसी
c) एलआईसी
d) बीसीएसबीआई
e) इनमें से कोई नहीं

6) वाणिज्य को वाणिज्यिक पत्र लागू करने के नियमों में से एक के अनुसार, कंपनी की मूर्त निवल मूल्यनवीनतम ऑडिटेड बैलेंस शीट के अनुसार_____ से कम नहीं होना चाहिए
a) 8 करोड़
b) 4 करोड़
c) 5 करोड़
d) 10 करोड़
e) 2 करोड़

7) भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 सितंबर 2013 की शुरुआत पखवाड़े से प्रभावी सीआरआर की न्यूनतम दैनिक रखरखाव को आवश्यकता का 99 फीसदी से कितने फीसदी तक कम कर दिया ?
a) 85 फीसदी
b) 70 फीसदी
c) 90 फीसदी
d) 95 फीसदी
e) उपरोक्त विकल्प के अतिरिक्त

8) निम्नलिखित में से किस देश की संसद ने हाल ही में 'तीन व्यक्ति भ्रूणकानून के पक्ष में वोट दिया हैयह तीन अलग-अलग लोगों से जैविक सामग्री का उपयोग कर विश्व परमिट आईवीएफ शिशुओं के निर्माण वाला  पहला देश बनने की राह पर है।
a) स्विट्जरलैंड
b) ब्रिटेन
c) अमेरिका
d) ऑस्ट्रेलिया
e) नॉर्वे

9) कौन सा देश अंकटाड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष विदेशी निवेश गंतव्य के रूप में अमेरिका से आगे निकल गया है?
a) हांगकांग
b) भारत
c) ब्राजील
d) चीन
e) सिंगापुर

10) निम्न में से कौन, पत्रकार –हिंदोल सेनगुप्ता द्वारा भारत में औद्योगिक व्यापर पर लिखी गयी एक पुस्तक है| पुस्तक को इस वर्ष के अमेरिका के प्रतिष्ठित हायेक पुरस्कार के लिए चुना गया?
a) रेकास्टिंग इंडिया: हाउ इंटरप्रेनियरशिप इस रेवोलुशनिसिंग द  वर्ल्डस लार्जेस्ट डेमोक्रेसी
b) द रूल ऑफ़ नोबडीसेविंग अमेरिका फ्रॉम डेड लॉज़ एंड ब्रोकन गवर्नमेंट
c) द फॉरगॉटन डिप्रेशन: 1921 : द क्रैश ठाट कुरेद इटसेल्फ
d) द तीरांनी ऑफ़ एक्सपर्ट्स: एकनॉमिस्ट्सडिक्टेटर्सएंड द फॉरगॉटन राइट्स ऑफ़ द पुअर
e) उपरोक्त के अतिरिक्त

11) भारत में चीन आधारित मोबाइल कम्पनी  "Xiaomi" पहला निवेशक कौन बना?
a) कुणाल बहल
b) मुकेश अंबानी
c) अजीम हाशिम प्रेमजी
d) सचिन बंसल
e) रतन टाटा

12) प्रतिवर्ष 30 जनवरी  _______ के रूप में मनाया जाता है|
a) विश्व क्षय रोग दिवस
b) कुष्ठरोग-विरोधी दिवस
c) विश्व एड्स दिवस
d) विश्व कैंसर दिवस
e) विश्व रेबीज दिवस

13) निम्न में से कौन सामान्य बीमा के तहत कवर नहीं होता ?
a) समुद्री बीमा
b) स्वास्थ्य बीमा
c) अग्नि बीमा
d) पशु बीमा
e) इनमें से कोई नहीं

14) निम्नलिखित गैर-जीवन बीमा कंपनी का अस्तित्व भारत में नहीं  है?
a) यूनिवर्सल सोम्पो  जनरल इंश्योरेंस
b) पीएनबी मेटलाइफ जनरल इंश्योरेंस
c)  भारत के निर्यात ऋण गारंटी निगम
 d एल एंड टी सामान्य बीमा
e)  भारत की कृषि बीमा कंपनी

15) “द लोलैंड पुस्तक के लेखक कौन है? जिन्होंने साहित्य का डी.एस.सी पुरस्कार जीता, जो की दक्षिण एशिया का शीर्ष साहित्य पुरस्कार है?
a) किरण देसाई
b) अरुंधति रॉय
c) झुम्पा लाहिड़ी
d) अनीता देसाई
e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
1. c
2. d
3. a
4. a
5. b
6. b
7. d
8. b
9. d
10. a
11. e
12. b
13. e
14. b
15. c

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें