रविवार, 31 मई 2015

Simple Tips on Sentence Rearrangement

Rearrangement of sentences or paragraph anagrams is the most commonly seen question in the Banking exams and other competitive exams. It’s interesting to know that this question doesn’t examine any previously learnt concepts, neither is it based on any particular logic. What it tests is common sense and speed. Extensive practice is the key. However, I have a few strategies for all of you. Study them and use them in the exercise that follow and you’ll be comfortable with them.

Today's History In Hindi

आज के दिन का इतिहास
Ahilyabai Holkar Statue Mathura
अहिल्याबाई होल्कर

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 31 मई वर्ष का 151 वाँ (लीप वर्ष में यह 152 वाँ) दिन है। साल में अभी और 214 दिन शेष हैं।
31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§  1774 - भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया।
§  1867 - बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई।
§  1921 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया।
§  1959 - बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई।
§  1964 - बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम अंतिम बार चली।
§  1994 - दक्षिण अफ़्रीका गूट निरपेक्ष आन्दोलन का 109वाँ सदस्य राष्ट्र बना।
§  1996 - बेंजामिन नेतान्याहू इस्रायल के नये प्रधानमंत्री चुने बने।
§  1999 - एडोल्फ़ ट्युटर स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित, कृष्ण प्रसाद भट्टराई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण।
§  2001 - मानवाधिकार आयुक्त राबिन्सन का कार्यकाल बढ़ा, पूर्व सोवियत देशों का राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन मिस्क (बेलारूस) में सम्पन्न।
§  2006 - अमेरिकी वायुसेना के पूर्व जनरल मिशेल हैडेन को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद अलबरदेई ने स्पष्ट किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से दुनिया को कोई ख़तरा नहीं।
§  2007 - सैप ब्लेटर तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल संघ के अध्यक्ष बने।
§  2008 -
§  सरकारी तेल कम्पनियों ने जहाज़ों के ईधन (एटीफ) की क़ीमत में 18.5% की बढ़ोत्तरी की।
§  औपचारिक दस्तावेज के अभाव में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अंसार बर्नी नई दिल्ली हवाई अड्डे से पाकिस्तान वापस हुए।
§  2010 - भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया।
§  भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से बैंक में बचत खाता धारकों के ब्याज की गणना दैनिक आधार पर होगी। अब तक ब्याज की गणना बचत बैंक खाते में महीने की दस तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक उपलब्ध न्यूनतम राशि के आधार पर की जाती थी।
31 मई को जन्मे व्यक्ति
§  1577 - नूरजहाँ - मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी, जिसका मूल नाम 'मेहरुन्निसा' था।
§  1725 - अहिल्याबाई होल्कर - भारत की वीरांगनाओं में से एक।
§  1843 - अण्णा साहेब किर्लोस्कर - मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार।
§  1942- विनोद मेहता- आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार
31 मई को हुए निधन
§  1988- संतराम बी. ए.- समाज सुधारक और लेखक
§  1988 - द्वारका प्रसाद मिश्रा - भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
§  2003 - अनिल बिस्वास, प्रसिद्ध संगीतकार
31 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
§  विश्व तंबाकू निषेध दिवस


Bank Charged These 10 Charges On Your Bank Account

BANK आपके अकाउंट पर लगाते हैं इतने चार्ज, नहीं जानते होंगे आप



नई दिल्ली. एक जून से कुछ बैंक अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहे हैं। इससे ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बैंक ग्राहकों से इस तरह के चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। बैंक ग्राहकों को बिना बताए उनके अकाउंट पर इतने चार्ज वसूलते हैं, जो ग्राहकों को पता तक नहीं होते। लेकिन, जरूरी है कि आप पहले ही समझ लें कि आपका बैंक आपसे कौन-कौन से चार्ज वसूलता है। इस पैकेज के जरिए मनी भास्कर आपको बता रहा है ऐसे ही लगने वाले कुछ चार्ज के बारे में... आइये जानते हैं कैसे...
एड्रेस कन्फर्मेशन का भी लगता है चार्ज
सरकारी बैंकों से उलट, निजी बैंक किसी तरह का डॉक्युमेंट- बैलेंस सर्टिफिकेट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, एड्रेस कन्फर्मेशन, अटेस्टेड सिग्नेचर, अटेस्टेड फोटो आदि के बदले 50 से 200 रुपए तक वसूलते हैं। बैंकों के पास इसका भी तर्क है। बैंक के मुताबिक इन सभी पर लगने वाले चार्जेज सही हैं। यदि ये ही सर्टिफिकेट लेने आप वकील के पास जाएं तो वो भी इसकी फीस वसूलते हैं।

अकाउंट बंद कराने का भी लगता है चार्ज
अगर आपने कई बैंक अकाउंट खुलवा रखे हैं और अब कुछ अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इसमें भी पैसे खर्च होते हैं। अगर आपको अकाउंट खुलवाए कम से कम छह माह भी नहीं हुए हैं, तो ज्यादातर बैंक इसे बंद करने के एवज में 50 से 200 रुपए तक वसूलते हैं। अगर आपके अकाउंट से किसी तरह का ट्रांजैक्शन हुए छह महीने से ज्यादा हो गया है, तो इसके लिए भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसमें प्राइवेट बैंक के अपने नियम हैं।

दूसरी ब्रांच में जाने का भी लगता है पैसा
आपका अकाउंट जिस ब्रांच में है, उससे अलग किसी और ब्रांच में जाकर आप ट्रांजैक्शन करते हैं, तो इसके लिए भी पैसे चुकाने होंगे। प्राइवेट बैंक पहली बार में तो ऐसी किसी ट्रांजैक्शन का चार्ज नहीं वसूलता। लेकिन, इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर प्रति हजार रुपए पर पांच रुपए चार्ज किया जाता है।

मंथली स्टेटमेंट चार्ज
आपकी जेब से चार्ज वसूलने वाली लिस्ट में आपकी बैंक स्टेटमेंट भी है। यदि आप चाहते हैं कि हर महीने आपके घर बैंक स्टेटमेंट भेजा जाए, तो इसके लिए भी बैंक को चार्ज करना पड़ेगा। हर बैंक अपने मुताबिक इसकी कीमत तय करता है। ज्यादातर बैंकों में ये कीमत 200 रुपए तक है। हालांकि, ईमेल से स्टेटमेंट मंगवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता। रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक, बैंकों को हर 3 महीने पर ग्राहकों को स्टेटमेंट भेजना होता है, जिसके लिए बैंक कोई फीस नहीं वसूल सकते।

चेक का स्टेटस जानने का भी लगता है पैसा
अगर आप अपने चेक का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो कई निजी बैंक इसके लिए भी आपकी ही जेब से चार्ज वसूलते हैं। इस सर्विस के लिए बैंक 25 रुपए तक वसूलते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो यह फीस रनिंग चेक का स्टेटस जानने पर नहीं चुकानी होती। लेकिन, आप किसी पुराने चेक का स्टेटस पता करते हैं, तब आपको यह फीस देनी होती है।

12 बार ब्रांच जाने पर भी पैसा वसूलते हैं बैंक
अगर आप मानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन और एटीएम इस्तेमाल करने के बजाए बैंक जाकर ट्रांजैक्शन करना आसान है और उसका कोई चार्ज आपसे नहीं वसूला जाता तो ये आपकी गलतफहमी है। अगर आप किसी प्राइवेट बैंक के कस्टमर हैं और एक तिमाही के दौरान अपनी ब्रांच से 12 से ज्यादा बार लेनदेन करते हैं, तो आपके अकाउंट से 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से रकम डेबिट की जाती है। ये चार्ज ज्यादातर प्राइवेट बैंक ही वसूलते हैं। आप इसे भले ही बैंकों की मनमानी कहें, लेकिन बैंक के पास यह चार्ज वसूलने का अपना तर्क है।

मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर लगता है चार्ज
बैंक अकाउंट खुलवाते समय आपके सामने मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त रखी जाती है। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर आपकी जेब पर खासी चपत लगती है। वहीं, अकाउंट में क्वार्टरली मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर भी बैंक अलग से 750 से 1500 रुपए तक वसूलते हैं। इस स्थिति में हर ट्रांजैक्शन पर भी फीस वसूली जाती है।

दूसरे बैंक के एटीएम से 5 से अधिक ट्रांजैक्शन का लगेगा चार्ज
एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा के साथ ही उपभोक्ता के साथ ये भी समस्या है कि उन्हें हर जगह अपने बैंक का एटीएम नहीं मिलता। ऐसे में दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालना महंगा पड़ सकता है। हालांकि, ये चार्ज पांच से अधिक बार दूसरे एटीएम का इस्तेमाल करने पर ही लगेगा। इसके लिए अलग से 20 रुपए चार्ज किए जाते हैं। हालांकि अब अपने बैंक एटीएम का इस्तेमाल भी पांच से ज्यादा बार करने पर चार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है। पहले ये व्यवस्था सिर्फ मेट्रो शहरों में ही होगी। लेकिन, बाद में व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इसे हर शहर में लागू किया जा सकता है।

एक महीने में दूसरी बार कैश विदड्रॉल पर लगता है चार्ज
नॉन बेस ब्रांच से एक महीने में दूसरी बार कैश विदड्रॉल का भी चार्ज उपभोक्ता को ही चुकाना होगा। इसके लिए चार्ज कितना होगा ये हर बैंक ने अपना तय किया है। हालांकि, प्राइवेट बैंक इसके लिए 150 रुपए तक चार्ज करते हैं।
एक महीने में दूसरी बार कैश डिपॉजिट करने पर भी है चार्ज
नॉन बेस ब्रांच में एक महीने में दूसरी बार कैश डिपॉजिट करने पर भी बैंक आपकी जेब से फीस वसूलता है। इसके लिए भी अलग-अलग बैंक ने अलग फीस तय की हुई है। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक 150 रुपए तक चार्ज करता है।

एसएमएस अलर्ट की सुविधा का भी चार्ज
एसएमएस अलर्ट की सुविधा लेने पर भी बैंक चार्ज वसूलता है। इसके लिए क्वारर्टली 15 रुपए तक चार्ज किया जाता है। यानी सालाना आपकी जेब से 60 रुपए वसूले जाते हैं। वहीं, कुछ बैंक इसके लिए 100 रुपए तक भी वसूलते हैं। इनमें सरकारी बैंक भी शामिल हैं।



Important Shortcuts To Use Your Computer

TRICKS: रखें ये शॉर्टकट्स याद, बिना माउस कीजिए कम्प्यूटर पर कई काम


अगर आपसे कम्प्यूटर पर माउस के बगैर काम करने को कहा जाए, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? आपको न सिर्फ अजीब लगेगा, बल्कि ऐसा कहने वाले की समझ पर भी आप सवालिया निशान लगा सकते हैं, लेकिन विंडोज और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अधिकांश काम माउस के बिना भी किए जा सकते हैं। हालांकि, कुछ कामों में माउस की जरूरत पड़ती है।

कम्प्यूटर पर काम करते समय स्पीड सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है। कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम करना आजकल की लाइफस्टाइल में शामिल हो गया है। अगर आप माउस की मदद से सारा काम करते हैं तो आपकी स्पीड थोड़ी कम होगी। विंडोज, वर्ड, पावरप्वाइंट और एक्सेल में कई ऐसे की-बोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी मदद से काम आसानी से और कम समय में किया जा सकता है।  आज आपको बताने जा रहा है कम्प्यूटर पर इस्तेमाल होने वाले कई आसान शॉर्टकट्स के बारे में।

इंटरनेट ब्राउजर पर काम करने के लिए-

* वेब ब्राउजर में काम खत्म होने के बाद अगर विंडो बंद करनी है तो उसके लिए Ctrl + W दबाइए। यह शॉर्टकट लगभग सभी ब्राउजर पर काम करता है।

* अगर आपको पूरा ब्राउजर बंद करना है तो उसके लिए Ctrl + Shift + W का इस्तेमाल करना होगा।

* Ctrl + T ब्राउजर में नई विंडो खोलने के लिए।

फॉन्ट बढ़ाने या घटाने के लिए-
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कई बार फॉन्ट का साइज बदलने की जरूरत होती है। ऐसे में

Ctrl + ] का प्रयोग करके फॉन्ट का साइज बढ़ाया जा सकता है।

* Ctrl + [ का प्रयोग करके फॉन्ट का साइज कम भी किया जा सकता है।

मल्टीटास्किंग के लिए-

एक विंडो से दूसरी में जाने के लिए हर बार माउस का इस्तेमाल करना थोड़ा थकान बरा हो सकता है। इसके लिए-

Alt + Tab का इसतेमाल करने से यूजर कम्प्यूटर पर ओपन की हुई हर विंडो में आसानी से जा सकता है।

* Windows key + Tab की मदद से अलग-अलग प्रोग्राम में जा सकते हैं। ऐसा करने से एक अलग तरह का इफेक्ट भी देखने को मिलेगा।

किसी भी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना हो तो-

* डिलीट की हुई फाइलें सिस्टम से पूरी तरह डिलीट नहीं होतीं, बल्कि रिसाइकिल बिन में चली जाती हैं, जहां से उन्हें दोबारा लाया जा सकता है। अगर किसी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट करना है तो Shift+Delete कॉम्बिनेशन आजमाएं।

विंडोज को लॉक करने के लिए-

* Windows + L
विंडोज के कंट्रोल पैनल में जाने के लिए-

* Windows key + C
किसी भी फोल्डर से सीधे डेस्कटॉप में जाने के लिए-

* Windows key + D

* माय कंप्यूटर: WINDOWS KEY + E के से आप My Computer खोल सकते हैं।

* राइट माउस क्लिक: अगर माउस को राइट क्लिक किए बिना उसका काम करना चाहते हैं तो Shift+F10 को आजमाएं।

* स्टार्ट मेन्यू: माउस को हाथ लगाए बिना स्टार्ट मेन्यू खोलने के लिए Control+Esc का इस्तेमाल करें।


* फाइल री-नेम (नाम बदलने के लिए): किसी फाइल या फोल्डर को री-नेम करने के लिए माउस को राइट क्लिक कर सिर्फ F2 दबाकर देखें।

* फाइल सर्च: किसी फाइल को खोजना चाहते हैं, तो F3 को दबाकर सर्च विंडो खोलें।

* विंडोज करें मैक्सिमाइज: मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+M को आजमाएं।

* प्रोग्राम बंद करें: किसी भी चल रहे प्रोग्राम को बंद करने के लिए Alt+F4 दबाएं।


* प्रॉपर्टीज: किसी फाइल, फोल्डर या ड्राइव आदि की प्रॉपर्टीज देखने के लिए Alt+Enter दबाएं।
* विंडोज करें मिनिमाइज: डेस्कटॉप पर बहुत सारे प्रोग्राम खुले हों, तो सबको एक साथ मिनिमाइज करने के लिए Windows Key+M यूज करें।

* मल्टिपल सिलेक्ट: (एक साथ कई चीजें चयनित करना)
एक से ज्यादा फाइलों को Copy Move करना हो, तो उनकी सूची में पहली फाइल पर जाने के बाद Shift दबाएं और अब Arrow बटन दबाकर ऊपर-नीचे बढ़ते जाएं। किसी डॉक्युमेंट में एक से ज्यादा लाइनों को सिलेक्ट करने के लिए भी Shift+Arrow की मदद लें।

* एड्रेस बार की सूची:

माय कंप्यूटर या इंटरनेट एक्सप्लोरर में एड्रेस बार में मौजूद दस्तावेजों या वेब यूआरएल की सूची को खोलने के लिए F4 दबाएं।
* फाइल कॉपी: कंट्रोल बटन दबाए रखते हुए किसी भी फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन जाएगी।
* शॉर्टकट बनाएं:
Control+Shift को दबाते हुए माउस से किसी भी प्रोग्राम, फाइल, फोल्डर, ड्राइव को ड्रैग करें। इसका शॉर्टकट हाजिर हो जाएगा।

* टास्क बंद करें:
किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते समय खुलने वाले डायलॉग बॉक्स (जैसे क्या आप वाकई यह फाइल डिलीट करना चाहते हैं?) को बंद करने और उसे कैंसल करने के लिए Escape बटन दबाने से भी काम चल जाता है। इसी तरह, ‘हां’ के लिए Enter दबाना काफी है।

* कंप्यूटर सर्च:
अगर आप अपने नेटवर्क में मौजूद किसी खास कंप्यूटर को खोजना चाहते हैं, तो Control+Windows Logo+F का इस्तेमाल करें। प्रिंटआउट: ज्यादातर सॉफ्टवेयर्स में Control+P कीज दबाने पर प्रिंट आउट डायलॉग बॉक्स खुल जाता है।

* मेन्यू खोलें:

किसी भी सॉफ्टवेयर के मेन्यू में Alt दबाने के बाद अंडरलाइन किए हुए अक्षरों (जैसे फाइल में एफ और एडिट में ई) पर क्लिक करने से वह मेन्यू खुल जाएगा। उसके बाद सब-मेन्यू में दिए गए बटन भी इसी तरह खोले जा सकते हैं।

* पेज रिफ्रेश:
अगर My Computer या Desktop या Internet Explorer को Refresh करना चाहते हैं तो F5 दबाएं।

शनिवार, 30 मई 2015

English Quiz

Directions (1 – 5) : Rearrange the following six sentences A, B, C, D, E and F in the the proper sequence so as to form a meaningful paragraph, then answer the questions given below them. 

(A) It was further revived by a Boston publishing firm, and from that time Mother Goose continued grew in fame and interest till date. 
(B) The first collection of verses under her name was published in London in book form by John Newbery. 
(C) These were known long before they were designated as Mother Goose rhymes. 
(D) Some rhymes can be traced to popular ballads, folk songs and games, political satire, ancient proverbs, cries of street vendors, real or legendary events. 
(E) About twenty five years later the book  was reprinted in the United States in Worecester, Massachusetts. 
(F) In fact, until the eighteenth century Mother Goose did not have a name in print in English literature. 

1.Which of the following will be the LAST sentence? 
(1).A
(2).B
(3).C
(4).D
(5).E

2.Which of the following will be the FOURTH sentence?
(1).F
(2).E
(3).D
(4).C
(5).B

3.Which of the following will be the FIFTH sentence?
(1).F
(2).E
(3).D
(4).C
(5).B

4.Which of the following will be the FIRST sentence?
(1).A
(2).B
(3).C
(4).D
(5).E

5.Which of the following will be the SECOND sentence?
(1).A
(2).B
(3).C
(4).D
(5).E

Directions (6 – 15): Directions (1-10): In the following passage there are blanks, each of which has been numbered. Find out the appropriate word in each case.

After ten years of (6) inflation, prices have spiked 7.5% in the third week of July. This looks scary- after all. Indian had got used to prices crawling up by 2% in the last two years, and a 10- year average inflation rate of about 5%- but you shouldn’t worry. This burst of inflation is the result of three  factors that have come together unexpectedly, are unlikely to (7) for long and are unlikely to (8) up together again A (9) rise in global oil prices, a monsoon that arrived late and a spike in global metal prices. North Sea crude has crossed $42 per barrel, driven up by low petroleum (10) and soaring demand in the US as war production heats up. Oil markets are also spooked by the (11) of  Russian oil supplies falling on the back of the Yukos-Sibneft probe. There’s little that the government can do to (12) users from soaring oil prices-indeed, it shouldn’t, if it wants to (13) efficiency. Higher transport costs have pushed up rates of vegetables and fruits; farm produce could also get affected by rains that arrived too late for kharif sowing. China is (14) up steel and other metals from all over the world to (15) a construction boom ahead of the 2008 Olympics, making metal prices soar all over the world, and sparking inflation in India. 

6.(1) mere 
(2) moderate
(3) retarding 
(4) vehement 
(5) dull 

7.(1) Obsitnate 
(2) constitute 
(3) persist 
(4) repeat 
(5)normalize  
    
8.(1) go 
(2) scarmble 
(3) mount 
(4) yield 
(5)crop 

9.(1) sustained 
(2) suspicious 
(3) horrifice 
(4) erratic 
(5) favourable 

10.(1) lists 
(2) trades 
(3) services  
(4) inventories 
(5) details 

11.(1) prospect 
(2) progress 
(3) view 
(4) extent 
(5) deposit 

12.(1) support 
(2) ignore 
(3) propel 
(4) prolong 
(5) insulate 

13.(1) position 
(2) promote 
(3) process 
(4) pass 
(5) form 

14.(1) hurrying 
(2) passing 
(3) paring 
(4) gobbling  
(5) throwing 

15.(1) keep 
(2) make 
(3) feed 
(4) grow 
(5) fight

Answers :
(1-5); DCFBEA
(1).1
(2).5
(3).2
(4).4
(5).3
(6).2
(7).3
(8).5
(9).3
(10).2
(11).3
(12).5
(13).2
(14).4
(15).2