मंगलवार, 14 जुलाई 2015

Hindi quiz

निर्देश (1 – 5) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छुटा हुआ है और उसके नीचे पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से काई एक उस रिक्त स्थानपर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञातकर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए| दिए गए शब्दों में सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।

1.अपनी गलती तुरंत स्वीकार करने वाले व्यक्ति ........... होते हैं।
(1)गुणग्राहक
(2)ललितत्यपूर्ण
(3)सद्गुणी
(4)अतिगुणी
(5)निर्गुणी

2.जिसके पास .................. है, वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकता है।
(1)मन
(2)धान्य
(3)धनुष
(4)धुन
(5)धैर्य

3............... हमें उत्तम अवसर प्रदान करती हैं।
(1)मनौतियाँ
(2)असहमतियाँ
(3)नीरवता
(4)चुनौतियाँ
(5)विशेषताएँ

4.सच्चा .............. वही है जो कभी निराश नहीं होता।
(1)पारखी
(2)साहसी
(3)दुस्साहसी
(4)आतंकी
(5)सारथी

5.ज्ञान का अंतिम लक्ष्य ............... निर्माण होना चाहिए।
(1)चरित्र
(2)भविष्य
(3)रोजगार
(4)म्ंदिर
(5)ग्रन्थ

निर्देश (6 – 10)

6.जिस तरह ' इतिहास’ से 'एतिहासिक बनता है, उसी तरह ' तत्काल’ से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में से एक को चुनिये।
(1) तत्कालीन 
(2) तात्कप्लीन
(3) तात्कालिक
(4) त्तत्कालिक
(5) इनमें से बांई नहीं 

7.जिस तरह 'कमनीय' से ‘कमनीयता’ हैं बनता है, उसी तरह ' सम्भाव्य' से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पों में एक को चुनिये।
(1) संभावना 
(2) संभावत:
(3) संभाव्यता
(4) संभावनाचान
(5) इनमें से कोई नहीं

8.जिस तरह ' शिव है से 'शैव' बनता है, उसी तरह'जीव' से क्या शब्द बनेगा? निम्नलिखित विकल्पोंमें है एक को चुनिए।
(1) जीवन 
(2) जैव
(3) जैविक
(4) जीव विज्ञान
(5) इनमें से कोई नहीं '

9.जिस तरह ‘दु: + आचार’ से ‘दुराचार' बनताहै, उसी तरह दु: + स्वप्न' से क्या शब्द बनेगा?निमुलिखित विकल्पों में एक को चुनिए ।
(1) दुरस्वप्न 
(2) दुशर्वप्न  
(3) दुस्वप्न
(4) दुरास्वप्न
(5) इनमें से कोई नहीं

10.जिस तरह ' आदि + अंत है से है अघात बनताहै हैं भी तरह 'उपरि + उक्त’ है से क्या शब्द बनेगा? निम्बलिखित विकल्पों में एक को चुनिए।
(1) उपयुक्त 
(2) अपर्युक्त
(3) उपरोक्त
(4) ओपर्युक्त
(5) इनमें से कोई नहीँ

उत्तर
1.3
2.5
3.4
4.2
5.1
6.3
7.3
8.2
9.5
10.3

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें